पलवल : स्वामी विवेकानंद आत्मविश्वास, साहस और प्रेरणा के द्योतक
पलवल, 12 जनवरी (हि.स.)। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्वदेशी संकल्प दौड़ तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वदेशी संकल्प दौड़ को ग्रीन टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गर्ग ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के माध्यम से एसवीएसयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। गर्ग ने विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं की भूमिका अहम है।
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस और छात्र कल्याण विभाग की ओर से पुष्पगिरि भवन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एसवीएसयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सतेंद्र सौरोत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय सभ्यता और संस्कृति के सशक्त प्रतिनिधि थे। उन्होंने शिकागो में विश्व बंधुत्व का संदेश देकर भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया।
अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी संकाय की डीन डॉ. सुचित्रा वशिष्ठ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान संत और विचारक थे तथा युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। वे आत्मविश्वास, साहस और प्रेरणा के द्योतक हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. कुलवंत सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के हजारों कथन आज भी समाज को प्रेरित करते हैं। उनका जीवन सभी के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वदेशी मुहिम में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. भावना रूपराई ने किया। एनएसएस समन्वयक डॉ. नकुल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ओएसडी संजीव तायल, डॉ. मनीष, संशबीर डागर, आदित्य प्रताप सिंह, निताशा, तरुणा, ऋतु, डॉ. सुषमा, प्रवीण, नेहा, सुरभि, लवली, विकास, संदीप शम्भु, कुलदीप सहित अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग