पलवल में घर से कालेज गई छात्रा लापता

 


पलवल, 18 अप्रैल (हि.स.)। एक युवती के घर से कॉलेज पढ़ने गई लेकिन वापस नहीं आई। तलाश करने पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुट गई है। हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस और परिजन छात्रा की तलाश में जुटे हुए हैं।

मिली जानकारी अनुसार सौंदहद गांव निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी धेवती जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के बठैन गांव की निवासी 20 वर्षीय काजल बचपन से उनके पास सौंदहद में ही रहती है। वह यहीं से पढ़ाई कर रही है। पीड़ित का कहना है कि उसकी धेवती बी.ए फाइनल में होडल सरकारी कलेज में पढ़ाई कर रही है। सुबह नौ बजे होडल कॉलेज जाने के लिए घर से गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने काजल की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पीड़ित नाना ने उसकी शिकायत मुंडकटी थाना पुलिस को दी।

मुंडकटी थाना प्रभारी दलबीर ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता परिवार के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर काजल की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। छात्रा के पास मोबाइल है, लेकिन वह भी स्वीच ऑफ आ रहा है। खबर लिखे जाने तक छात्र का कोई सुराग नहीं लगा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन