पलवल: छात्रा का कॉलेज के बाहर से अपहरण कर होटल में किया दुष्कर्म

 


पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के होडल स्थित कॉलेज गई छात्रा को बस स्टैंड से एक युवक जबरन कार में डालकर अपहरण कर होटल में दुष्कर्म करने का मामला शनिवार को सामने आया है। वहां उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए। जिसके बाद आरोपी उसे गाड़ी से पलवल बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया। होडल थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार होडल स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा ने दी शिकायत में कहा है कि वह घर से कॉलेज पढ़ने के लिए आई थी। उसके बाद छुट्टी होने पर वह होडल बस स्टैंड पर सवारी के इंतजार में खड़ी हुई थी। उसी दौरान वहां एक गाड़ी आकर रुकी, जिसको उसका जानकार सुमित नामक युवक चला रहा था।

पीड़िता का आरोप है कि उसने उससे गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। लेकिन आरोपी गाड़ी से उतरा और जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया और वहां से सीकरी गांव में स्थित एक होटल में ले गया। होटल में आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। आरोपी ने उससे कहा कि वह उससे कुछ दिन बाद शादी कर लेगा और यदि इस बारे में किसी को बताया तो तेरे अश्लील फोटो को वायरल कर दूंगा। उसके बाद आरोपी उसके मोबाइल फोन को लूटकर ले गया और उसे पलवल बस स्टैंड पर गाड़ी से उतार कर फरार हो गया।

होडल थाना प्रभारी जसवीर ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव