पलवल : चुनाव में विघ्न डालने की चेष्टा की तो खैर नहीं: एसपी चंद्र मोहन

 


पलवल, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है। एसपी चंद्र मोहन के निर्देशन में निरंतर फ्लैग मार्च व समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी ने हथीन के आठ गांवों में लोगों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व शांति बनाए रखने के बारे में जागरूक किया।

बैठक में एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर पलवल पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चुनाव के लिए होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला पुलिस के जवान, पैरा मिलिट्री की 3 कंपनियां, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, क्विक रिस्पॉन्स तथा पेट्रोलिंग पार्टी के विशेष दस्तों को तैनात किया।

जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना करने के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखी जा रही है। चुनाव को लेकर 3 अंतरराज्यीय व 12 जिला के भीतर नाके लगाए गए है। एसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए यह सबका उत्तरदायित्व है कि हम इन्हें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सहयोग करें।

महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर दें योगदान

उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश भी की गई, तो ऐसे असामाजिक तत्व को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी चंद्र मोहन ने हथीन विधानसभा के मलोखड़ा, हथीन, पचानका, उटावड़, कोट, बहीन, मानपुर व औरंगाबाद आदि गांवों में स्थानीय एवं प्रबुद्ध जनों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की। इस दौरान उनके साथ डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना, निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक सचिन कुमारी सहित पुलिस बल व स्थानिय नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग