पलवल: एसटीएफ टीम ने 25 हजार का अंतरराज्यीय नशा तस्कर ईनामी गिरफ्तार
पलवल, 20 मार्च (हि.स.)। पलवल में पुलिस की एसटीएफ टीम ने बुधवार को 25 हजार रुपए के इनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गत वर्ष जिले के मुंडकटी थाना में नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके गिरोह के बारे में पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसटीएफ के डीएसपी यशवंत यादव ने बताया कि गत वर्ष ओडिशा के सोनपुर निवासी अन्ना मिश्रा के खिलाफ मुंडकटी थाना में नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज कर हुआ था। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर उसी समय से फरार चल रहा था, आरोपी की गिरफ्तार पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
एसटीएफ की टीम इनामी नशा तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी, उन्हें सूचना मिली की आरोपी ओडिशा के सोनपुर का रहने वाला है और फिलहाल अपने घर पर है। उनकी टीम ने ओडिशा के जिला गजपति स्थित सोनपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ गांजा की सप्लाई करता है।
आरोपी से पूछताछ और उसके गिरोह के बारे में जानकारी लेने के लिए एसटीएफ की टीम ने अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उसके नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव