पलवल: जन संवाद से जनता की सभी समस्याओं को तत्परता के साथ समाधान करना: विधायक जगदीश नायर
पलवल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जनता की सभी समस्याओं को तत्परता के साथ समाधान करना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मिशन है और वे इसी मिशन के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बात होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव सहदेव नगला में जनसंवाद कार्यक्रम में कही। उनके साथ विधायक दीपक मंगला व भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे।
विधायक जगदीश नायर ने गांव सहदेव नगला (भरतगढ़) में जनसंवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हर एक गांव में नहीं आ सकते, इसलिए सरकार के विधायक, सांसद और मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शमशानघाट, आंगनवाड़ी, कब्रिस्तान, पीएससी के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाया जाएगा। नॉर्म पूरा होने पर स्कूल को अपग्रेड भी करवा दिया जाएगा। उन्होंने गांव सहदेव नगला में ग्रामीणों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन, फैमिली आईडी, आधार कार्ड जैसे कागजातों को पूर्ण करवाने व सुविधा का लाभ देने के लिए आगामी शुक्रवार को एक कैंप लगाने के निर्देश दिए। गांवों को जोडऩे वाली पीडब्ल्यूडी सडक़ों को पुन: बनाने के लिए उनका भी एस्टिमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
विधायक ने गांव सहदेव नगला के साथ-साथ फाटनगर, हाफजाबाद (सुरजन नगला), अकबरपुर डकोरा, सुजवाड़ी में भी लोगों के बीच पहुंचकर संवाद किया। जनसंवाद के दौरान विधायक ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठा चुके लाभपात्र लोगों से सीधे बात भी की। ग्रामवासियों की मांग पर उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को बस सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने कार्य करने के लिए एक टारगेट फिक्स करे, ज्यादा से ज्यादा 15 दिन में कार्य पूर्ण होने चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सहरावत, सरपंच अजीत, डकोरा के सरपंच सुंदर, सहदेव नगला के सरपंच धर्मेंद्र, देवेंद्र, ओबीसी मोर्चा के जयराम प्रजापत, राहुल नायर, मुकेश सिंगला, डीएसपी सज्जन सिंह, डीएसपी दिनेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, बीडीपीओ परविंदर सहित गांवों के पंच-सरंपच व ग्रामवासी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव