पलवल: दो भाइयों को ससुराल वालों ने पीटा, 8 नामजद सहित 12 पर केस
पलवल, 28 नवंबर (हि.स.)। एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि वे हथियारों से लैस होकर उसके घर आए। उसके व छोटे भाई के साथ मारपीट की। इसके बाद घर में रखे जेवरात व नकदी उठाई और छोटे भाई की पत्नी को अपने साथ ले गए। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर हथीन थाना पुलिस ने 8 नामजद सहित 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छायसां गांव निवासी वकील अहमद ने कोर्ट में दायर इस्तगासा में कहा कि उसकी व उसके छोटे भाई सलीम की शादी वर्ष 2021 में फरीदाबाद के धौज गांव निवासी आशु की बेटियों के साथ हुई थी। उसका छोटा भाई सलीम फौज में नौकरी करता है, जो दो माह की छुट्टी आया हुआ था। आरोप है कि धौज गांव निवासी आशु, मिशरू, आरिफ, राहुल, रूद्दार, मुस्तकीम, आसिफ, इसराक व 4-5 अन्य व्यक्ति ईको कार व बाइकों पर सवार होकर छायसां गांव आए। आते ही दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी, उन्होंने विरोध किया तो आरिफ ने देशी कट्टा निकाल कर दोनों भाइयों पर जान से मारने की नीयत से तान दिया तथा राहुल ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से लाखों रुपए के आभूषण व 15 हजार रुपए को निकाल लिया। सारे आभूषण तीन युवकों को देकर बाइक पर भगा दिया। जिसके बाद झगड़े का शोर सुनकर गांव के लोग वहां आ गए तो आरोपी उन्हें धमकी देते उसके छोटे भाई फौजी सलीम की पत्नी को अपने साथ जबरन भागकर ले गए।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने 112 पर पुलिस को फोन किया व हथीन थाना सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीडित ने न्याय के लिए अदालत में इस्तगासा दायर कर न्याय की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोर्ट के आदेश पर हथीन थाना पुलिस ने 8 नामजद सहित 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव