पलवल:दिन-दहाड़े स्नेचरों ने महिला से लूटी सोने की चेन,मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 25 जून (हि.स.)। पलवल में दिन-दहाड़े स्नेचरों ने जवाहर नगर कैंप के मुख्य रास्ते पर स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की तीन तोले की चेन तोड़ ली। चेन की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कैंप थाना व सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक झपटमाार बाइक से फरार हो चुके थे। कैंप थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी निवासी गीता अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह किसी निजी कार्य से अपनी स्कूटी पर सवार होकर कैंप मार्केट की तरफ जा रही थी। पंजाबी धर्मशाला से कैंप मार्केट के लिए मुख्य रोड पर कुछ आगे परचून व मेडिकल स्टोर की दुकानें है। वह जब दुकानों के पास पहुंची, तभी अचानक एक अपाचे बाइक पर दो लड़के आए और उसके गले से तीन तोले की सोने की चेन तोड़ ली।

महिला के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। तब तक बाइकर्स वहां से फरार हो चुके थे। इसी दौरान किसी ने फोन पर कैंप थाना पुलिस को सूचना दे दी। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर कैंप थाना व सीआईए पुलिस की टीम पहुंच गई और मौका-मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। लेकिन अभी तक पुलिस लूटेरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त