पलवल: सभी धर्मों एवं कर्मों का समावेश है श्रीमद्भगवद्गीता: विधायक दीपक मंगला

 








पलवल, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर विधिवत रीबन काटकर तथा श्रीमद्भगवद्गीता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा आरती करके किया। इसके पश्चात उन्होंने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से समारोह स्थल पर लगाई गई गीता पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रदर्शनी में अंकित गीता श्लोक को भी पढा।

विधायक दीपक मंगला ने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और स्टॉलों पर मौजूद कर्मियों अथवा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संबंधित स्टॉल के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम नरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा भी मौजूद रहीं।

विधायक दीपक मंगला ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव समोराह-2023 की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्रीमद्भगवद्गीता की जयंती को अंतरराष्टï्रीय स्तर पर आयोजित करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुरूक्षेत्र जिला में अंतरराष्टीय स्तर के गीता महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है और इसी के साथ-साथ सरकार की ओर से सभी जिलों में भी जिलास्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा पर ही गीता का संदेश दिया था। आज पूरा विश्व गीता के सार का अनुसरण कर आत्मसात हो रहा है। आज के भौतिकवाद के युग में युवा पीढी को समाज की बुराईयों से दूर रहकर गीता के संदेश का अनुसरण करने की अधिक आवश्यकता है।

एसडीएम नरेंद्र कुमार ने जिलास्तरीय गीता महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, एलडी वर्मा, हरेंद्रपाल राणा, पवन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, अविनाश शर्मा, मेघश्याम शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखवीर सिंह तंवर, मंच संचालक सम्पत सिंह, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व कलाकार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव