पलवल : स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, सात युवतियां समेत नौ दबोचे

 




पलवल, 10 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के संचालक समेत सात युवतियों और महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पलवल में डीएसपी हेडक्वार्टर शाकिर हुसैन ने बताया कि ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर पर देह व्यापार होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते कमरों से निकलकर भागने की कोशिश करने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया। पुलिस ने यहां से स्पा सेंटर के संचालक, तीन युवतियां और चार महिलाओं व एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। बताया गया कि खुद की सहमति से इनको ग्राहकों के लिए लाया गया था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक और एक अन्य व्यक्ति को भी मौके से काबू किया है। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक-युवती वहां आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/सुनील