पलवल: ड्राइवर से हथियार के बल पर मारपीट कर सोने की चेन और अंगूठी छीनी

 


पलवल, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले में प्ले स्कूल के बच्चों को छोड़ कर लौट रहे गाड़ी के ड्राइवर से हथियार के बल पर मारपीट कर सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने ड्राइवर के सिर पर तमंचा लगा जाने से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार हो गए। चांदहट थाना पुलिस ने शुक्रवार को देर रात एक नामजद सहित 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कटेसरा गांव निवासी विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मारुति ईको कार से बचपन प्ले स्कूल के बच्चों को लाने व ले जाने का काम करता है। 15 जुलाई को दोपहर बाद करीब 2 बजे वह बच्चों को गोपीखेडा गांव छोड़ कर वापस अपने गांव कटेसरा लौट रहा था। रास्ते में कटेसरा गांव निवासी नितिन ने अपनी बाइक को उसकी ईको गाड़ी के आगे लगाकर उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही आरोपी ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर कार से नीचे उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी।

नितिन के साथ मौजूद 7-8 युवकों ने उसे पीट-पीटकर ड्राइबर को बेहोश कर दिया। आरोपियों ने उसकी सोने की अंगूठी और चैन लूट ली। इसी दौरान ग्रामीणों को गाड़ी की तरफ आता देख आरोपी फरार हो गए। मामले सूचना मिलने पर परिजन आए और घायल ड्राइवर को पुलिस चौकी अमरपुर लेकर गए। चौकी में कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA