पलवल : प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए संस्कृत है रामबाण : उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ

 




पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। संस्कृत भारती हरियाणा के द्वारा प्रांत में दो आवासीय प्रबोधनवर्गों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें एक प्रबोधन वर्ग हिसार और एक प्रबोधन वर्ग सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में आयोजित किया जा रहा है। ये दोनों प्रबोधन 15 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

पलवल में बुधवार को प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसमें सब प्रकार का ज्ञान और विज्ञान निहित है और संस्कृत भाषा भारतीय प्रशासनिक सेवा अथवा हरियाणा प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण भाषा है। उन्होंने विद्यार्थियोंं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ग में संस्कृत सीखने के लिए जो वर्गार्थी आए हैं वे ध्यान लगाकर अच्छी प्रकार से पढ़ें और इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने आगे कहा कि संस्कृत भारती इस क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है ।

मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती हरियाणा के प्रांत मंत्री प्रमोद शास्त्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला संघचालक कुंवर पाल सिंह तथा सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला उपस्थित रहे। संस्कृतभारती जिला अध्यक्ष कुबेर दत्त गौतम एवं प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. नवीन शर्मा ने अतिथियों को श्रीफल, पटका एवं श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान कर सम्मानित किया।

पलवल जनपद सह सम्पर्क प्रमुख आचार्य तेज सिंह शास्त्री ने संस्कृत भाषा में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत मंत्री प्रमोद शास्त्री ने कहा कि संस्कृत भारती का मुख्य लक्ष्य है कि संस्कृत भाषा जन भाषा बने इसके लिए संस्कृत भारती दिन-रात प्रयासरत है और वह दिन दूर नहीं जब संस्कृत भाषा निश्चित रूप से जन भाषा बनेगी। सरस्वती विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला ने कहा संस्कृत भारती का यह प्रयास प्रशंसनीय है तथा संस्कृत भारती के सम्मेलन और प्रबोधन वर्ग आदि कार्यक्रमों के लिए यह विद्यालय सदा सर्वदा उपलब्ध रहेगा। इस कार्यक्रम में डॉ. केशव देव शर्मा, डॉ. नवीन शर्मा, राकेश शर्मा, सतपाल सिंह देशवाल, अतुल मंगला, शक्ति पाल मंगला, हेमचंद मंगला, कैप्टन गुरु दयाल शर्मा, मोहित, कुरुक्षेत्र विभाग संघटन मंत्री पवन, गजेन्द्र कुमार, मोहित नागवाण, कपिल, मंजू आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग