पलवल : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकतंत्र महापर्व में अहम भूमिका निभाएं मतदाता

 


पलवल, 16 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर पलवल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री बल ने फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। पुलिस बल ने उपमंडल हथीन के गांव थाना बहीन, होडल व मुंडकटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि पांच अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस टीमों ने थाना बहीन, होडल एवं मुंडकटी एरिया के आलीमेव, कोट, गढ़ी, खिरबी, भुलवाना, मर्रोली, डाकोरा, सेवली व बंचारी आदि में फ्लैग मार्च निकाला है।

उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वार संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

अफवाहों पर ना दें ध्यान

एसपी ने लोगों से अपील की, कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े, तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असामाजिक कार्य करने की मंशा रखते है, तो संभल जाए वर्ना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग