पलवल पुलिस ने ट्रक से पकड़ा 50 लाख का चूरापोस्त, कंडक्टर गिरफ्तार ड्राइवर फरार

 


पलवल, 16 जून (हि.स.)।पलवल पुलिस ने ट्रक में पंजाब ले जाया जा रहा 50 लाख रुपए कीमत का नशीला पदार्थ बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रविवार को ट्रक को कब्जे में लेकर उसके कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। सीआईए हथीन की टीम ने मुंडकटी थाने में केस दर्ज कराकर कार्रवाई शुरूकर दी है।

हथीन सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि बताया कि उनको सूचना मिली की आगरा की तरफ से एक ट्रक में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। ट्रक नेशनल हाईवे-19 से पलवल होता हुआ पंजाब के लिए जाएगा। सूचना पर उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-19 पर मुंडकटी थाना के निकट नाकाबंदी कर दी। ट्रक को आता देख उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने ट्रक को दूर रोक दिया और कूद कर भाग गया। कंडक्टर ने भागे का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

डीएसपी नरेश कुमार की देखरेख में ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में रखी पुरानी बैट्रियों व प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त भरा हुआ था। ट्रूक को तिरपाल से पूरी तरह ढकाहुआ था। डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि चैकिंग के बाद जब नशीले पदार्थ चुरा पोस्त का वजन कराया तो 593 किलो 500ग्राम था। इसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

सीआईए की हृथीन के जांच अधिकारी एसआई जमशेद अली की शिकायत पर मुंडकटी थाना पुलिस ने ट्रक चालक पप्पू सिंह व परिचालक गुरशरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी परिचालक जिला संगरुर (पंजाब ) के बडरुखागांव निवासी गुरशरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चालकपप्पू सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव