पलवल: गौ तस्कर को पकड़ने गई सीआईए टीम पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग

 


पलवल, 1 जनवरी (हि.स.)। पलवल में गौ तस्करी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने गई सीआईए होडल की टीम पर ग्रामीणों ने फायरिंग और पथराव कर दिया। आरोपी को छुड़ा लिया। बहीन थाना पुलिस ने सोमवार को सीआईए होडल के टीम इंचार्ज की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

होडल सीआईए में तैनात एसआई हनीश खान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त पर था। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मई-2021 से गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहा कोट गांव निवासी रहीस गांव में ही एक दुकान पर बैठका हुआ है। उनकी टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी तो वहां रहीस व एक अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने मौके पर रहीस को पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले जाने लगे। उसी दौरान अचानक काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान पुलिस टीम के ऊपर अवैध हथियारों से करीब 15-20 राउंड फायर किए और पथराव कर दिया।

टीम के सदस्य रिंकू व संदीप कुमार ने पुलिस टीम के बचाव में अपने हवाई फायर किए, जिसके बाद वे बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। आरोपी पथराव करते हुए पुलिस कर्मियों के कब्जे से आरोपी रहीस को छुड़ा कर ले गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में रहीस के परिवार वाले व 10-15 अन्य महिला शामिल थी। शिकायत में कहा है कि इस झगड़े में हवलदार सतीश घायल हो गया और सरकारी गाड़ी को भी आरोपियों ने पथराव कर तोड़ दिया। पुलिस की टीम के सदस्य कोट गांव से जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर आए। जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ गांव में दबिश दी लेकिन तब तक आरोपी घरों से फरार हो चुके थे।

बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की तलाश में उनकी टीम दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव