पलवल में मतगणना के लिए ट्रैफिक रूट बदले,शहरों को जाने वाले मार्ग रहेंगे बंद
पलवल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए पलवल पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पलवल व हथीन की मतगणना स्थल से गुजरने वाले मार्ग को डायवर्ट किया गया है। न्यू सोहना मार्ग के वाहनों को मंगलवार को पुराना सोहना मार्ग से निकाला जाएगा। प्रशासन की ओर से आम जनता व वाहन चालकों से अपील की गई है कि 8 अक्टूबर को पलवल से सोहना, नूंह व हथीन जाने वाले वाहन चालक पुराना सोहना मार्ग से होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे।
पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव मतगणना के दौरान जिला पलवल के कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। जिसके चलते 8 अक्टूबर को पलवल से सोहना, मिंडकौला व हथीन जाने वाले वाहन चालक ओल्ड सोहना मोड से होकर अपने गंतव्य स्थान तक पंहुचें। सामान्य अस्पताल मोड से वाहनों का आगमन बंद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ हथीन, मिंडकौला व सोहना से पलवल आने वाले वाहन भी ओल्ड सोहना मोड पलवल से होते हुए ओल्ड जीटी रोड के रास्ते से आगरा चौक की तरफ डायवर्ट किए गए हैं।
सामान्य अस्पताल पलवल, पंचवटी चौक, हथीन मोड गैस एजेंसी के सामने, नूंह मोड हथीन रोड पर, सोहना रोड, नूंह-हथीन रोड नजदीक हथीन गेट चौकी के पास नाकाबंदी करके वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। सैक्ट- 12 हथीन रोड, डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज कि पीछे पार्किग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार होडल विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ओल्ड जीटी रोड से होडल शहर की तरफ आने-जाने वाले यातायात को भी बंद किया गया है। पुन्हाना व नूंह-उटावड-होडल रोड से आने वाले वाहनों को पुन्हाना मोड से बाबरी मोड की तरफ परिवृतित किया गया है। वहीं होडल शहर से बाबरी मोड की तरफ से आने वाले अग्रसैन चौक होते हुए, गाडौता चौक की तरफ परिवृतीत किया गया है। सरकारी स्कूल होडल के सामने खाली जगह को पार्किंग स्थल बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग