पलवल: पुलिस ने वाहनों के चालान में वसूला एक करोड़ का जुर्माना

 


पलवल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न टीमों को गठित कर रही है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक व लेन ड्राइविंग नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया।

ब्लैक फिल्म प्रयोग कर रहे कार चालकों की ब्लैक फिल्म भी हटाई गई। चेकिंग के दौरान हाईवे पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। अभियान में डीएसपी दिनेश यादव सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पलवल जिला पुलिस अधीक्षक ड़ॉ अंशु सिंगला ने सोमवार को बताया कि इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन के सफर को सुरक्षित करना है। जिले में जनवरी माह में अभियान के तहत 6964 वाहनों के चालान कर उन पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया। एसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव