पलवल : बिजनेस मुनाफे के नाम पर 12 लाख ठगे, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में व्यापार में पैसे लगाकर घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुशलीपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि 22 सितंबर को उसके पास एक फोन आया। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन व्यापार में इंवेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का प्लान बताया था। प्लान के मुताबिक, वह उनके झांसे में फंस गया और उनके बताए गए अकाउंट में ऑनलाइन साढ़े 12 लाख रुपए जमा करवा दिए। रुपए जमा करवाने के बाद उसे 26 सितंबर को ठगी का अहसास हुआ।

इसके संबंध में उसने 27 सितंबर को ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कर 1930 पुलिस के नंबर पर भी अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी दी। पीडित के अनुसार जिस मोबाइल से कॉल आई उसकी आईडी मीनाक्षी किरण नाम की महिला के नाम पर है। जिसके संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग