पलवल : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
पलवल, 15 नवंबर (हि.स.)। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बंचारी गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल हाईवे को क्रॉस कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी अनुसार बंचारी गांव निवासी रामगोपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई 45 वर्षीय भगवत प्रसाद किसी निजी कार्य के लिए मंगलवार की रात किसी निजी कार्य से गांव के निकट से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को क्रॉस कर रहा था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई में सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से भगवत प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया और दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भगवत प्रसाद को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही वाहन का पता लगाकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के बड़े भाई रामगोपाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन