पलवल: डिवाइडर से टकराई गाड़ी, एक की मौत दूसरा घायल

 


पलवल, 27 नवंबर (हि.स.)। सोमवार को राष्टीय राजमार्ग-19 पर डिवाइडर से गाड़ी टकराने से हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) के जैत गांव निवासी ब्रजेश प्रताप सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि उसे सूचना मिली कि भाई नरेश प्रताप का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर पीड़ित अपने परिजनों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हो गया। दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पता किया तो पता चला कि भाई नरेश प्रताप की गाड़ी सड़क पर डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा हुआ है।

पलवल सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम का इंतजार करते मृतक नरेश प्रताप के परिजन। हादसे में नरेश व उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोटें लगी थीं। जिन्हें राहगीरों ने उपचार के लिए होडल के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। होडल सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने नरेश प्रताप को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर होडल थाना पुलिस भी होडल सरकारी अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक नरेश प्रताप के भाई ब्रजेश प्रताप के बयान दर्ज कर लिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव