पलवल: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर हुई टक्कर में एक की मौत, एक घायल

 


पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में केजीपी एक्सप्रेस-वे पर पलवल-अलीगढ़ मार्ग के इंटरचेंज के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। चांदहट थाना पुलिस ने शनिवार को मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि देर रात उसके चाचा का लड़का अमित व उसका दोस्त बिजेंद्र बाइक पर सवार होकर केजीपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते पलवल से गांव लौट रहे थे। अलीगढ़ रोड पुल के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि, बिजेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया। चांदहट थाना प्रभारी कैलाश चंद भड़ाना ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी वाहन चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव