पलवल: लिव-इन पार्टनर की हत्या करके आरोपी हुआ फरार

 


पलवल, 22 नवंबर (हि.स.)। पलवल जिले में एक शख्स द्वारा अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का मामला बुधवार को सामने आया है। दोनों काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। आरोपी महिला के शव को एक प्राइवेट अस्पताल में छोड़कर भाग गया। हथीन उपमंडल के अधीन आने वाले उटावड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नूंह जिले के गांव पाटुका निवासी जुबेर ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी बहन रुखसिना की शादी गांव मलाई निवासी इस्लाम के साथ हुई थी। उसकी बहन के पति इस्लाम की सराफत का फायदा उठाकर उसके ही गांव मलाई निवासी सम्मी ने रुखसिना को हथियार के बल पर डरा धमका कर अपने पास जबरन रखा हुआ था।

आरोपी 6 बच्चों का बाप सम्मी की पत्नी अपने मायके में रहती है। रुखसिना को उसने काफी समय से अपने पास मलाई में रखा हुआ था। पुलिस ने मलाई गांव में जब जानकारी जुटाई तो पता चला की सम्मी ने जबरन रुखसिना को रिलेशनशिप (लिव-इन रिलेशन) में अपने पास रखा हुआ था। जबकि उसके पहले ही 6 बच्चे और उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में रहती है।

पुलिस को सूचना मिली कि ठेकड़ा मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल एक व्यक्ति महिला के शव को छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सम्मी अपने साथियों के साथ महिला के शव को लेकर अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में छोड़कर अपने साथियों के साथ ऑटो में फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आरोपी ने प्रेमिका रुखसिना की हत्या कैसे की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की महिला की हत्या कैसे की गई है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर सम्मी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव