पलवल: पशुओं के टीन शेड में सो रहे व्यक्ति की हत्या
पलवल, 12 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में घर के सामने पशुओं के लिए बनाई टीन शेड में सो रहे युवक की रात को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। उसके सिर में चोट का गहरा घाव मिला है। युवक की हत्या किसने और क्यों की, इसका अभी सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रायदासका गांव निवासी कुलवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई 36 वर्षीय सुंदर सिंह 11 दिसंबर की रात को सोने के लिए घर के सामने पशुओं के लिए बनाई गई टीन शेड में चला गया। सुंदर की पत्नी ललिता व उसके दोनों बेटे 16 वर्षीय यशवीर व 15 वर्षीय निशांत अपनी मां के साथ घर में सोए हुए थे। रात्रि करीब साढ़े 12 बजे ललिता दरवाजा बजने की आवाज सुनकर टीन शेड की तरफ आई तो देखा की उसका पति सुंदर चारपाई पर मृत पड़ा हुआ था। उसके सिर से खून बह रहे थे। ललिता ने तुरंत शोर मचा दिया, शोर सुनकर वह व परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उस समय उन्हें वहां कोई बाहर का व्यक्ति नहीं आता-जाता दिखाई नहीं दिया। उन्होंने जब सुंदर को देखा तो उसके सिर में गहरा घाव था और गर्दन पर दबाने के निशान बने हुए थे।
उसका आरोप है कि उसके भाई की किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। सदर थाना प्रभारी छत्रपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव