पलवल: सड़क हादसे में कैंटर की टक्कर से मां की मौत बेटा घायल

 


पलवल, 27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर सवारी के इंतजार में खड़े मां-बेटे को एक केंटर टक्कर मारने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के द्वारा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर केंटर के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (उत्तरप्रदेश) के तूमौला गांव निवासी कुमरचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी गीता व बेटे मनीष के साथ नेशनल हाईवे-19 पर पलवल जाने के लिए तुमसरा गांव के चौक पर सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ था। उसी दौरान एक आइसर केंटर चालक लापरवाही से केंटर को चलाता हुआ आया और उसकी पत्नी गीता व बेटा मनीष को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद केंटर को लेकर चालक पलवल की तरफ लेकर फरार हो गया। उसने राहगीरों की मदद से अपनी पत्नी व बेटे को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद घायलों को आगरा अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां से उसकी पत्नी की हालत नाजुक देखते हुए आगरा से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

उसने अपनी पत्नी को जयपुर के एक अस्पताल में दाखिल करा दिया, जहां इलाज के दौरान गीता देवी की मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने कुमरचंद की शिकायत पर केंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव