पलवल :केएमपी पुल पार करते बाइक की टक्कर में मां की मौत, बेटा घायल
पलवल, 9 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में केएमपी पुल के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को क्रॉस करते समय बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई व उसका बेटा घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद बाइक चालक बाइक को मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुथरा (उत्तर प्रदेश) की रामनगर कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी मां कांता देवी के साथ पलवल किसी निजी कार्य से आया था। दोनों मां-बेटा केएमपी पुल के पास बस से उतर गए और पैदल-पैदल नेशनल हाईवे-19 को क्रॉस करने लगे। उसी दौरान तेज गति से आए एक बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद दोनों सडक पर गिर गए और घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भिजवा दिया। उसे मामूली चोटें लगी थी, लेकिन उसकी मां कांता देवी की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीडित अपनी मां कांता देवी को लेकर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के दौरान उसकी मां कांता देवी की मौत हो गई। कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि घायल प्रदीप की शिकायत पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग