पलवल: विधायक जगदीश नायर ने होडल को दी करीब 30 करोड़ 38 लाख रुपए के कार्यों की सौगात
पलवल, 11 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार लोगों को सेवाएं-सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प हैं। लोगों की सुख सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार दिन-प्रतिदिन विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित कर रही है। यह वक्तव्य सोमवार को हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने विधानसभा क्षेत्र होडल में करीब 30 करोड़ 38 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करने के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह सभी विकास कार्य आगामी 6 माह में पूरे कर दिए जाएंगे।
विधायक जगदीश नायर ने होडल शहरी क्षेत्र में करीब 5 करोड़ 23 लाख 30 हजार रुपए से बनकर तैयार होने वाली 14 किलोमीटर 715 मीटर लंबी पेयजल पाइप लाइन का विधिवत शिलान्यास किया। इस पाइप लाइन के कार्य को पूरा होने पर होडल शहर वासियों को पीने का मीठा शुद्ध जल उपलब्ध होगा। इसके अलावा 8 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से होडल शहर के गढीपट्टी व बेढापट्टïी क्षेत्र में 4.5 एमएलडी व 1.5 एमएलडी क्षमता के बनने वाले एसटीपी का निर्माण के साथ-साथ गढीपट्टी व बेढापट्टी क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली के कार्य का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर विधायक जगदीश नायर ने 21 लाख रुपए की लागत से पथवारी मंदिर में बनाए गए स्नान कक्ष का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंद्रेश, शीशपाल, नंबरदार मेजर पंडित नवल, पूर्व चेयरमैन बलवीर सिंह बेढापट्टी, सतवीर नंबरदार, पंडित बांके शर्मा, पंडित रामदत्त, राहुल नायर, वाइस चेयरमैन वीरेंद्र सौरोत गढ़ी पट्टी, बलदेव सहित सभी 21 वार्डों के पार्षदगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव