पलवल: विधायक दीपक मंगला ने सडक़ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
पलवल, 7 नवंबर (हि.स.)। पलवल के वार्ड नंबर-14 की न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी में लगभग 4 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का विधायक दीपक मंगला ने मंगलवार को नारियल फोडकर विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद पलवल के चेयरमेन यशपाल भी मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि यह सडक़ मार्ग रेलवे लाइन के समीप बसी सल्लागढ़, आदर्श कॉलोनी, न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, राजपूत मोहल्ला से होते हुए ओमेक्स तक एक बाईपास का कार्य करेगी। यह सडक़ मार्ग किठवाड़ी पुल के नीचे से सीधा ओमेक्स तक चला जाता है, जिसके कुछ हिस्से का निर्माण पहले हो चुका है और अब न्यू एक्सटेंसन कॉलोनी से लेकर हाईवे तक इसको जोड़ दिया जाएगा, जो आगे ओमेक्स जाने वाली रजवाहे वाली सडक़ से मिल जाएगा। लगभग 4 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सडक़ मार्ग की लंबाई 1 किलोमीटर 800 मीटर तथा चौडाई 6 मीटर है। नगर परिषद की ओर से इस मार्ग को अगले 6 महीने में बनाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमेन मुकेश सिंगला, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हरेंद्र तेवतिया, पलवल मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता जीतराम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त