पलवल : नाबालिग छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़

 


पलवल, 22 जुलाई (हि.स.)। नाबालिग छात्रा से एक युवक ने छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट कर दी। साथ ही डरा-धमका कर जबरन बाइक पर बिठा लेगया। छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

एक कॉलोनी निवासी महिला ने दी है कि उसकी साढ़े 14 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। उसकी बेटी स्कूल से आने के बाद ट्यूशन पढऩे के लिए जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में लोकेंद्र नाम का एक युवक बाइक लेकर आ गया और रास्ता रोक लिया। छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर जबरन बाइक पर बिठा लिया। आरोपी उसे किसी अन्य स्थान पर ले गया। वहां ले जाकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की और गलत काम करने का प्रयास किया। जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि पीडित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पीडि़त छात्रा ने घर पहु़ंचकर इस मामले की जानकारी माता पिता को दी और शिकायत लेकर कैंप थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 126, 137, 151(3), 75(2), 78/96 व 12/8 यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम-2012 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA