पलवल: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 25 दिसंबर (हि.स.)। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करने व विरोध करने पर धमकी देने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। होडल थाना पुलिस ने पीड़िता के चाचा की शिकायत पर सोमवार को नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा व भतीजी एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। रोजाना दोनों घर से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 तक पैदल जाते हैं और वहां से स्कूल बस में स्कूल आते-जाते है। उसने बताया कि उसका बेटा पीछे रह गया और उसकी भतीजी आगे चली गई। इसी दौरान भारत नाम के लड़के ने उसकी भतीजी का रास्ता रोक लिया और उसके आगे अपनी पेंट उतार कर खड़ा हो गया। उसकी भतीजी ने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसकी 14 वर्षीय भतीजी जैसे-तैसे वहां से निकल कर हाईवे पहुंची और स्कूल बस से स्कूल चली गई, डर के कारण उसने उस समय किसी को नहीं बताया। घर आने पर उसने अपनी मां को सारी बातें बताई। होडल थाना प्रभारी जसवीर ने सोमवार को बताया कि पीड़ित नाबालिग छात्रा की चाची की शिकायत पर भारत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव