पलवल : नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने वाले दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 12 जनवरी (हि.स.)। पलवल में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने के आरोप में मुंडकटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग छात्रा के दादा की शिकायत पर 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस नाबालिग व दोनों आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

मिली जानकारी क अनुसार मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी 16 वर्षीय पोती को राजेश नाम का युवक घर से बहला-फुसला कर अपने साथ कहीं भागकर ले गया। उन्होंने अपने तौर पर बेटी को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। उसकी पोती को स्कूल से एक टैब मिला था, जिसे वह घर पर ही छोड़ गई।

उसमें मिले मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो दूसरी तरफ से एक व्यक्ति बोला, जिसने बताया कि वह संजीव बोल रहा है और बिहार का रहने वाला है। शिकायत में कहा है कि राजेश व संजीव के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी नाबालिग पोती का सुराग लगाया जाएगा।

मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेद्र ने शुक्रवार को बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर राजेश व संजीव के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की टीम आरोपियों व नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव