पलवल : कार में सवार युवकों ने खनन अधिकारी की टीम पर किया हमला

 


पलवल, 15 मई (हि.स.)। पलवल में अवैध खनन रोकने के लिए बुधवार को चेकिंग पर पहुंची टीम पर ट्रैक्टर चालक व उसके साथियों ने हमला कर ट्रैक्टर को छुडा लिया और फरार हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने खनन निरीक्षक की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्राली को छीन कर ले जाने के आरोप में 4-5 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खनन निरीक्षक निर्मला शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जिले में अवैध खनन को रोकने लिए वह अपनी टीम के साथ सरकारी जीप में गश्त पर थी। इसी दौरान होडल से उटावड़ की तरफ जा रहे मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली डस्ट से भरी हुई दिखाई दी। जिसे टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया। ट्रैक्टर चालक पर डस्ट से संबंधित कोई बिल नहीं मिला।

खनन रक्षक को नीचे उतारा, टक्कर मारने की कोशिश

जिसके बाद ट्रैक्टर को सीज करने के लिए खनन रक्षक अर्जुन सिंह को ट्रैक्टर पर बैठाकर होडल ले चलने के लिए कहा। लेकिन जब ट्रैक्टर कुछ आगे पहुंचा, तभी एक ब्रेजा कार आई, जिसमें 4-5 युवक सवार थे। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली से खनन रक्षक अर्जुन सिंह को नीचे उतार दिया और उनकी सरकारी गाड़ी में अपनी गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की और अपनी गाड़ी को उनकी गाड़ी के आगे लगा दी।आरोप है कि उक्त लोगों ने उनकी टीम के सदस्य अर्जुन सिंह व रविदत्त के साथ हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्राली को उनसे छीन कर ले गए। गाड़ी में आए युवकों के हाथों में लाठी, डंडे थे।

मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्राली व ब्रेजा कार के मालिकों सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कर्मचारियों के साथ हाथापाई व बदतमीजी करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव