पलवल: विवाहिता से चाकू की नोंक पर किया दुष्कर्म

 


पलवल, 6 अप्रैल (हि.स.)। पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में घर में घुसकर चाकू की नोक पर विवाहिता से रेप करने का मामला शनिवार को सामने आया है। विवाहिता की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी की उसके पति से अनबन चल रही है, जिसके चलते वह अपने पति से अलग किराए के मकान में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि 5 अप्रैल को उसके पास कलसाड़ा गांव निवासी राजू का फोन आया। राजू फोन पर कहने लगा, 'तुम अब कहां रहती हो, मैंने तुम्हारे पति को समझा दिया है, अब वह तुम्हारे साथ मारपीट नहीं करेगा। इसके लिए मुझे तुमसे मिलकर बात करने की जरूरत है।'

'अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा'। पीड़िता ने उसकी बात मान ली और उसके विश्वास पर उसे अपने घर का पता बता दिया। 5 अप्रैल को देर शाम जब आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा तो आरोपी ने उससे पानी मांगा। इसी दौरान आरोपी ने बदनीयती से उसका हाथ पकड़ लिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया और कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो वह उसे मार डालेगा। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया और कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया या कोई कार्रवाई की तो वह उसे जान से मार देगा और बदनाम कर देगा।

थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शनिवार को बताया कि पीडिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी की धमकी से डरे बिना पीड़िता अपनी शिकायत लेकर मुंडकटी थाने पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव