पलवल : कोठी का नक्शा बनाने के बहाने आर्किटेक्ट से कार-मोबाइल लूटा

 


पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। पलवल में हथियार बंद बदमाशों ने नोएड़ा के आर्किटेक्ट को होडल बुलाकर उससे मारपीट कर उसकी गाड़ी व मोबाइल फोन लूट का मामला शनिवार को सामने आया है। आर्किटेक्ट ने चलती गाड़ी की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। होडल थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएड़ा निवासी शेखर त्यागी जमीनों का नक्शा बनाने का कार्य करता है। उसके बेटे ने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई हुई है। उसकी वेबसाइट से किसी ने उसका नंबर लेकर उसके (शेखर त्यागी) के पास कॉल की और नक्शा बनवाने के लिए बात की। फोन करने वाले ने बताया कि उसे तीन करोड़ रुपए की लागत से एक कोठी बनानी है, उसका नक्शा बनवाना है। आरोपी ने उसे होडल बुलाया तो शेखर त्यागी अपनी गाड़ी लेकर होडल पहुंच गया। जब शेखर त्यागी होडल के पुन्हाना मोड़ पर पहुंचा वहां पहले से दो युवक उसके आने का इंतजार कर रहे थे। दोनों युवक वहां से उसकी गाड़ी में बैठ गए और उसे अंधोप गांव की तरफ जमीन दिखाने के लिए ले गए।

अंधोप रोड पर उन दोनों का एक साथी पहले से ही उनका इंतजार कर रहा था। अंधोप गांव में पहुंचते ही उनका तीसरा साथी भी गाड़ी में बैठ गया। तीनों बदमाशों ने त्यागी की कनपटी पर देशी कट्टा लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसका फोन लूट लिया। फोन लूटने के बाद बदमाशों ने त्यागी के साथ मारपीट की ओर उसे गाड़ी की पिछली सीट पर डाल लिया।

जैसे ही गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ी वैसे ही त्यागी गाड़ी की खिड़की खोल कर चलती हुई गाड़ी में से कूद गया। पास के ईंट भट्ठा के पास पहुंच कर शोर मचाने लगा। भट्ठे पर कार्य कर रहे कर्मचारी त्यागी की आवाज सुनकर उसकी और दौड़ लिए और पुलिस को फोन पर वारदात की सूचना दे दी।

होडल थाना प्रभारी जसवीर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शेखर त्यागी ने पुलिस को बताया कि तीनों बदमाश उसकी गाड़ी व मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हथियार के बल पर लूटपाट करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव