पलवल: युवक के साथा मारपीट कर पिलाया तेजाब
पलवल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में रंजिश के चलते धोखे से घर से बुलाकर युवक के साथ मारपीट कर तेजाब पिलाने का मामला गुरूवार को सामने आया है। घायल युवक अस्पताल में दाखिल है और तेजाब से मुंह जलने के बाद बोलने में असमर्थ है। चांदहट थाना पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर 4 नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर पलवल निवासी शिवलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पड़ोस में रहने वाला मामला उसके बेटे दीपक को घर से बुलाकर यूपी के छातंगा गांव ले गया था। आरोप है कि वहां से वापस आने के बाद वह उसके बेटे को चांदहट चौराहे पर ले गया, जहां पर राजीव नगर निवासी अमन, मिल्खा, नितिन व 3-4 अन्य युवक कार में सवार होकर पहुंचे व दीपक के साथ मारपीट करने लगे।
आरोप है कि युवकों ने उसके बेटे के मुंह में तेजाब डाल दिया। इससे उसके बेटे के मुंह, सिर व गर्दन पर काफी चोटें आई हैं और हालत नाजुक बनी हुई है। उसका कहना है कि उसका बेटा अस्पताल में उपचाराधीन है और मुंह में तेजाब डालने की वजह से बोल नहीं सकता।
शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपी अमन, मिल्खा, नितिन व 15-20 अन्य के खिलाफ कैंप थाने में उसके भाई के बेटे नीरज के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज है। जिसमें पूछताछ के लिए कैंप थाना पुलिस ने अमन के पिता गब्बर को बुलाया था। पुलिस चौकी से आते ही उक्त आरोपियों ने उन पर राजीनामा का दबाब बनाना शुरू कर दिया और कहा कि यदि राजीनामा नहीं किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर उसे तेजाब पिलाया है।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने गुरूवार को बताया कि शिवलाल की शिकायत पर मामराज, अमन, मिल्खा व नितिन सहित 3-4 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव