पलवल: पांच हजार का इनामी रेप का आरोपी गिरफ्तार

 


पलवल, 21 मई (हि.स.)। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तीन वर्ष से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को हथीन क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। मंगलवार को कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

डीएसपी दिनेश यादव ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हथीन क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में तीन वर्ष से फरार चल रहे पांच हजार के भगोड़ा बदमाश मुरसलीम को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि दीपक गुलिया की टीम में तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि महिला थाना पलवल में वर्ष 2021 में दर्ज दुष्कर्म एवं पॉकसो एक के मामले में पिछले 3 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे बुराका गांव निवासी इनामी आरोपी मुरसलीम बुराका नहर के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है।

आरोपी को महिला थाना पुलिस को सौंपा

जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के फरार होने के चलते पुलिस ने 2023 में उस पर 5000 का इनाम घोषित कर दिया था। इसके अलावा आरोपी को अदालत द्वारा भी उक्त मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव