पलवल : दो साल से फरार हत्या प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
पलवल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। सीआईए होडल की टीम ने दो वर्ष से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरवरी 2022 में एक युवक को जान से मारने की नीयत से उसे गोली मारी थी। 26 फरवरी 2022 को चांदहट पुलिस ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
सीआईए होडल प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 25 फरवरी 2022 को चांदहट गांव निवासी कमलजीत ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 25 फरवरी को वह घोड़ी-चांदहट गांव के रासेत में गुरूवाड़ी गांव निवासी बंटी अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा। वहां पीड़ित की मौसी के लड़के इस्लामाबाद निवासी प्रमोद से खेतों में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहा सुनी हो गई, जिस पर बंटी ने जान से मारने की नीयत से प्रमोद पर गोली चला दी। पेट में गोली लगने से प्रमोद गंभीर रुप से घायल हो गया था।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ होडल में तैनात एएसआई मेहरचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने बंटी को गिरफ्तार किया। फरार अन्य दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव