पलवल : पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर किया घायल
पलवल , 23 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में बाइक से गाड़ी का रास्ता रोककर पति-पत्नी के साथ मारपीट की। जाति सूचक गालियां देते हुए चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बीच बचाव कराने आए उसके भाई को पीटकर घायल कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 8 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चिरावटा गांव निवासी जीतराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई संजय सीएचसी सेंटर से 3000 रुपए निकाल कर अपनी पत्नी के साथ ईको कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी गांव में मुरारी के घर के सामने पहुंची तो गांव के ही निवासी मुरारी, मुकेश फौजी, राजेंद्र उर्फ पप्पू, श्याम सुंदर, सोनू, दीप्ति, ऊषा व चंद्रवती ने होकर हाथों में लाठी, डंडे व चाकू लेकर लेकर आए और उसके भाई की गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया।
आरोप है कि राजेंद्र व श्याम सुंदर ने उसके भाई को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर सोनू व मुरारी ने पकड़ कर उसके भाई के जेब से तीन हजार रुपए लूट लिए। वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस के आने से पहले चंद्रवती व दीप्ति ने उसकी भाभी आरती को पकड़ कर पीटा और मुकेश ने उसके भाई को जान से मारने की नियत से हाथ में लिए चाकू से पेट पर वार कर दिया। आरोपियों ने उसके भाई संजय व भाभी आरती को पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पीड़ित बचाने पहुंचा तो उसे भी हमला कर घायल कर दिया। आरोपी पुलिस के आने से पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित अपने भाई को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा तो वहां से हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सदर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव