पलवल: प्राण-प्रतिष्ठित पीत-अक्षतों से भव्य शोभा यात्रा में सेंकडों महिलाएं शामिल
पलवल, 27 नवंबर (हि.स.)। जैसे-जैसे अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण और श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा व दर्शन समारोह का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे ही लोगों का उत्साह बढता जा रहा है। सोमवार को अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठित पीत-अक्षतों से भरे कलश को लेकर उत्साहित लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
पलवल के प्राचीनतम पंचवटी मंदिर से पूज्य महामंडलेश्वर कामता दास ने शोभायात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए रवाना किया जो शहर के मुख्य बाजार से होते हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर तक पहुंची। अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान मंदिर के लिए संघर्ष का सेंकड़ों वर्षों का इतिहास रहा है। मंदिर निर्माण के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी हैं। श्री राम जन्मभूमि स्थान पर बने प्राचीन का मंदिर को तोड़कर उसे स्थान पर बाबरी ढांचा खड़ा किया गया था। 80 के दशक में इस मंदिर को लेकर पूरे देश में खूब बड़ा आंदोलन चलाया गया, जिसके नतीजे में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचे को ढहा दिया गया था।
श्री राम मंदिर निर्माण संघर्ष से जुड़े हुए बुजुर्ग शिवचरण गोयल एवम महामंडलेश्वर कांमाता दास ने 80 के दशक से लेकर के बाबरी ढांचे की लड़ाई लड़े जाने तक का इतिहास याद करते हुए बताया कि यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है जो हम भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण होते देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1992 को जब पब्लिक ढांचा बढ़ाया गया था उस समय 7 दिन तक वह अयोध्या में रहे उनके साथ विश्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष माननीय अशोक सिंघल महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्रदास परमहंस आदि के साथ रहे थे। अब वह घड़ी नजदीक आ रही जिस दिन भगवान श्री राम मंदिर में श्री राम लाल विराजमान होंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म स्थान मंदिर स्थान पर श्रीराम लला के दिव्य विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण होगा और उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीराम मंदिर का विधिवत उद्घाटन होगा।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष धीरज मंगला ने बताया कि कलश में आये पीत अक्षत एक जनवरी से लेकर पंद्रह जनवरी तक प्रत्येक सनातनी हिंदू के घर तक निमंत्रण के रूप दिए जाएंगे। पीले चावलों के रूप में उन्हें श्रीराम लला के दर्शनों के अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जाएगा। शोभायात्रा में संघ विचार परिवार के अनेकों संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहसंचालक केपी सिंह, जिला कार्यवाहक त्रिलोकचंद तथा सह-जिला कार्यवाह नवीन शर्मा, महेंद्र गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण तेवतिया, महासचिव राजेंद्र बैंसला, वीरपाल दीक्षित, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, अखिल भारतीय ग्राम पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग, मुकेश तेवतिया आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव