पलवल : गांव सेलोटी में बनाई जाएगी व्यायामशाला : विधायक प्रवीण डागर

 


पलवल, 21 जून (हि.स.)। विधायक प्रवीण डागर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र हथीन के गांव सेलोटी में 60 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही व्यायामशाला के कार्य का नारियल फोडक़र विधिवत शुभारंभ किया।

विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हथीन विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास किया है और आगे भी विकास का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गांव-गांव व्यायामशालाएं खोल रही है। उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं में ग्रामवासी अपने शरीर को स्वस्थ व निरोग बनाने के लिए सुबह-शाम जरूर व्यायाम करें। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही इस सुविधा का प्रत्येक आमजन लाभ उठाए।

इस अवसर पर सेलोटी गांव के सरपंच सिकन्दर, सुंदर फुलवाड़ी, चंद्र सिंह, अतर सिंह, मेंबर अनिल कुमार, ब्लॉक मेंबर प्रवीन, जग्गी पहलवान, कार्यकारी अभियंता सुधीर मोहन, पंचायती राज के कनिष्ठ अभियंता कौशल व गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव