पलवल: बच्ची का शव तालाब की दलदल में फंसा मिला

 


पलवल, 22 नवंबर (हि.स.)। पलवल के गांव मीसा में घर से दुकान पर खाने का सामान लेने गई 3 साल की बच्ची का शव जोहड़ ( तालाब) की दलदल में फंसा मिला। परिजनों ने बच्ची के शव को निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में इतनी गंदगी है कि कोई बच्चा गिर जाए तो दिखाई तक नहीं देता। बच्ची का शव जोहड़ में मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मिली जानकारी अनुसार मीसा गांव निवासी सतबीर ने बताया कि सुबह वह अपने व भाई के बच्चों को स्कूल के लिए तैयार कर रहा था। उसी दौरान उसकी छोटी बेटी व भाई की बेटी घर से एक-एक रुपया लेकर दुकान से खाने की चीज लेने चली गई और वह बच्चों को स्कूल छोड़ने चला गया। इसके बाद उसकी बेटी तो घर पहुंच गई, लेकिन भाई की तीन वर्षीय बेटी मेहर घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की।

दलदल में मरी मिली बच्ची उन्होंने घर से दुकान के रास्ते में बने पार्क के आसपास तलाश किया तो पार्क के पास तालाब में बने दलदल में बच्ची का टोपा (कैप) नजर आया तो दलदल होने के कारण वे नसैनी (सीढ़ी) के सहारे उक्त स्थान तक पहुंचे और वहां से गंदगी हटाकर देखा तो नीचे बच्ची मरी हुई अवस्था में पड़ी मिली। बच्ची को देखते ही तालाब के किनारे खड़े उनके परिजन चीख-चीख कर रोने लगे। बच्ची के पिता लोकेश ने बताया कि तालाब की ग्राम पंचायत ने आज तक कभी सफाई नहीं कराई, जिसके कारण उसमें दलदल बना हुआ और कई हादसे हो चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव