पलवल: गीतामय हुआ पलवल, शोभा यात्रा में नगरवासी गीता को करते चले नमन

 




पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। ऐतिहासिक नगरी पलवल शनिवार को उस समय गीतामय हो गई, जब नगर में श्रीमद् भागवतगीता की भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई। गीता की जय-जयकार के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। महानतम ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता की शोभायात्रा पलवल में जहां से गुजरी वहीं से लोगों की भीड़ उमडक़र गीता को नमन करती नजर आई।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2023 के समापन दिवस के अवसर पर सेक्टर-2 चौक से श्रीमद् भागवत गीता की नगर शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने गीता पूजन करके किया। इस अवसर पर उनके साथ डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कृष्ण-अर्जुन का भी पूजन किया। उन्होंने कहा कि गीता एक अद्भुत ग्रंथ है, जिसका एक-एक वाक्य जीवन को नई दिशा व दशा प्रदान करने वाला है। गीता की शोभायात्रा बैंड-बाजे के साथ घोडा बग्गी में श्रीमद् भागवत गीता को विराजमान करके विधिवत पूजन कर उनकी पालकी निकाली गई। इनके पीछे राधा-कृष्ण की झांकी चली, जिनके दर्शन मात्र के लिए लोगों में होड नजर आई। नगाड़ा पार्टी और बीन-ढफली पार्टी नाचते-गाते हुए लोगों में जोश-उमंग भरते हुए चलते नजर आए।

नगर शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान विनोद जिंदल की अध्यक्षता में शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा करते हुए अभिनंदन किया तथा फल भी वितरित किए। इसके आगे हमिदिया अस्पताल के समक्ष मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान यासिर यूनिस अहमद ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा में शामिल लोगों को जलपान करवाया। जिला स्तरीय गीता महोत्सव में मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी ने सक्रिय एवं अनुकरणीय भागीदारी के साथ भाईचारे का अनूठा संदेश दिया। साथ ही मुस्लिम भाइयों ने महोत्सव के दौरान निकाली गई नगर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव