पलवल : अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 2 घायल

 




पलवल, 07 जनवरी (हि.स.)। पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के निकट ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया है।

जानकारी अनुसार मढ़नाका गांव निवासी जितेंद्र ने दी शिकायत में कहा कि वह अपनी स्कॉर्पियो से पलवल किसी काम से जा रहे थे। गाड़ी में उसके साथ गांव का ही निवासी मनोज सवार था। जबकि गाड़ी को उसका भाई अजीत चला रहा था। देर शाम जब गाड़ी पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक हादसे के बाद ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने जैसे-तैसे गाड़ी से निकाल कर जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसके भाई अजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका व मनोज का उपचार चल रहा है।

शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित ट्रक चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/आकाश