पलवल: टैक्स काटने के नाम पर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

 


पलवल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर उत्तरप्रदेश व राजस्थान का ऑनलाइन टैक्स काटने के लिए दर्जनों खोखे रखे हुए हैं, लेकिन उक्त खोकों में बैठे कुछ लोग फर्जी तरीके से लोगों से पैसे ऐंठ कर फर्जी रसीद थमा देते हैं। जिसका हरजाना वाहन चालकों को भरना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक खोका संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर होडल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर- दो पलवल निवासी दीपक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका इधर-उधर जाने का काम होता है। जिसके लिए वह किराए पर टैक्सी बुक कर लेता है। पीड़ित ने आगरा जाने के लिए एक टैक्सी बुक की और कार में बैठकर करमन बॉर्डर पर पहुंचा तो वहां टैक्स ऑनलाइन के खोके रखे हुए थे।

जिन पर बड़े-बड़े शब्दों में हिंदी व अंग्रेजी में लिखा हुआ था कि यूपी और राजस्थान का ऑनलाइन टैक्स कटवाएं। पीड़ित ने समय की बचत के कारण सड़क किनारे गाड़ी को रुकवा दिया और खोके के अंदर बैठे व्यक्ति से यूपी का टैक्स काटने को कहा। जिसने पूछने पर बताया कि उसके पास टैक्स काटने का लाइसेंस है। जिसका टैक्स काटने का सारा पैसा सरकारी खजाने में जमा होता है।

उन्हें टैक्स काटने का कमीशन दो प्रतिशत मिलता है। पीड़ित ने उसकी बातों पर विश्वास करते हुए 120 रुपए टैक्स काटने के लिए दे दिए। उन्होंने पीड़ित को प्रिंट निकालकर दे दिया, लेकिन उन्हें उसकी हरकतों से शक हो गया। पीड़ित ने थोड़ी आगे जाकर दोबारा रोककर दूसरे खोखे पर टैक्स की पर्ची कटवाई तो दोनों पर्चियों में अंतर था। दोनों पर्चियों को लेकर पीड़ित वापस पहले वाले खोके पर पहुंचा।

वहां खोका का ताला लगा हुआ था। पीड़ित ने जब आसपास के लोगों से पूछा तो उनका कहना था कि कुछ शातिर अपराधी टैक्स के नाम पर फर्जीवाड़ा करते लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव