पलवल: कार के आगे बाइक लगाकर रोककर की फायरिंग

 


पलवल, 5 मई (हि.स.)। पलवल के मित्रोल गांव कार के आगे बाइक व गाडी लगाकर रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाए जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पूर्व सरपंच सहित छह नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार मित्रोल गांव निवासी नरेश ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह अपने पलवल अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह अपने गांव में अपने घर के निकट पहंचा तो तभी वहां पांच-छह गाड़ियों ने उसे घेर लिया। उक्त गाड़ियों में सवार लोगों की आवाज आई कि, ये ही है मारो-मारो। उक्त लोगों की आवाज सुनकर जब वह आपनी कार को लेकर घर की तरफ भागने लगा तो उसकी कार के आगे बाइक लगा दी। बाइक पर औरंगाबाद गांव निवासी कोमल, बजेश व हेमंत सवार थे। उसने बाइक को देखकर जैसे ही गाड़ी रोकी तो पीछे एक गाड़ी से औरंगाबाद गांव निवासी पूर्व सरपंच हरदीप, धीरज व पवन उतर कर वहां आ गए और आते ही उसे जान से मारने की नियत से सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी।

जिसके बाद पीड़ित गाडी के आगे आई बाइक में टक्कर मारकर अपनी गाडी को लेकर अपने घर की तरफ भाग आया।जिसके भागने के बाद आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

नरेश ने बताया कि 22 जनवरी को भी श्रीराम की रैली निकालने के दौरान भी पीड़ित पर हमला हुआ था। जिसकी शिकायत पीडित ने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। जिसके चलते आरोपियों के हाँसले बुलंद हो गए और आज उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने रविवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों केखिलाफ हत्या के प्रयास, आम्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव