पलवल: सगाई समारोह में भाइयों पर फायर, 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल, 23 नवंबर (हि.स.)। पलवल में सोहना रोड स्थित शिवम गार्डन में सगाई समारोह में दो सगे भाइयों से मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का मामला गुरुवार को सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर पांच नामजद सहित 15 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार तकीपुर मोहल्ला पलवल निवासी सुरेंद्र उर्फ सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका भाई राजकुमार परिवार के ही सचिन की लगन-सगाई समारोह में शिवम गार्डन में गए थे। दोनों भाई टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। उनके पास वाली टेबल पर लाखन उर्फ फौजी, रवि, अजय व जतिन खाना खा रहे थे। उसका आरोप है कि लाखन उर्फ फौजी उसे बिना बात गालियां देने लगा तो उसके छोटे भाई राजकुमार ने उसका विरोध किया। जिसके बाद लाखन व अजय ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गार्डन के बाहर से 8-10 लडक़े बुला लिए । जिनमें जतिन उर्फ खटौहा और 8-10 अन्य वहां आ गए और उन दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान जतिन ने हाथ में पिस्टल लेकर उसे जान से मारने के नीयत से तान कर फायर करने लगा तो उसके चाचा शेरन उर्फ शेर सिंह ने उसका हाथ पकड़ लिया और गोली ऊपर की तरफ चल गई। जिससे वह बाल-बाल बच गया। जिसके बाद उसने दूसरी गोली भरकर पिस्टल उसकी तरफ तानी तो वहां उसके परिवार के अन्य लोग आ गए और उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि आज तो बचा लिया, लेकिन मौका मिलते ही अबकी बार जान से खत्म कर देंगे और वहां से फरार हो गए।
पीडित ने इसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीडित सुरेंद्र उर्फ सुनील की शिकायत पर लाखन, रवि, जतिन, अजय व जतिन उर्फ खटौहा सहित 15 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव