पलवल : मोटरसाइकिल की टक्कर: पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

 


पलवल, 19 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के पास अल्लिका मोड़ पर 2 बाइकों की टक्कर हुई। टक्कर में एक बाइक पर सवार पिता की मौत हो गई ,जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगला घुघेरा निवासी विशंभर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बीर सिंह और पिता श्यामलाल किसी निजी कार्य से अपनी बाइक पर सवार होकर धतीर गांव जा रहे थे। कल देर शाम को जब उनकी बाइक पलवल-सोहना मार्ग पर अल्लिका मोड़ के पास पहुंची, तभी दुधौला गांव की तरफ से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका भाई और पिता बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद बाइक चालक अपनी बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने उनके भाई और पिता को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पिता श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। गदपुरी थाना प्रभारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों को आज शव सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त//संजीव