पलवल: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने किसान-ड्राइवर से 1.70 लाख लूटे

 


पलवल, 11 मार्च (हि.स.)। पलवल में गुरुग्राम सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर ड्राइवर के साथ लौट रहे किसान से हथियार के बल पर बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने 1.70 लाख रुपए लूटने का मामला सोमवार को सामने आया है। बदमाश केजीपी एक्सप्रेस-वे पर कुसलीपुर गांव के निकट घात लगाकर बैठे हुए थे। किसान ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर कनपटी पर पिस्तौल लगा दी गई। कैंप थाना में पुलिस ने किसान की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी दिनेश यादव के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जिला संभल (उत्तरप्रदेश) के मूसापुर गांव निवासी साने आलम ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपनी गाड़ी से गुरुग्राम मंडी में आलू बेचने के लिए गया था। गाड़ी को उसके गांव का ही निवासी हसन चला रहा था। उनके साथ परिचालक तारिक भी मौजूद था। आलू बेचकर उन्हें 1.55 लाख रुपए मिले। हसन के पास पहले से ही 14 हजार रुपए की नकदी थी।

उसने बताया कि वापस लौटते समय रात के करीब साढ़े 11 बजे जब उनकी गाड़ी केजीपी एक्सप्रेस-वे पर कुसलीपुर गांव के निकट पहुंची तभी एक बाइक सवार युवक आया और उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। वे जब तक कुछ समझ पाते, इतने में ही अचानक से तीन युवक मौके पर आ गए। आरोपियों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। आरोपियों ने बिना कुछ कहे उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। दूसरे युवक ने भी मारपीट कर चालक की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। इससे वह बहुत डर गए। आरोपियों ने छीना झपटी करते हुए उनके पास मौजूद 1.70 लाख रुपए की नकदी लूट ली। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने तुरंत मामले में पुलिस को सूचित किया।

डीएसपी दिनेश यादव ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों ने छीना झपटी करते हुए उनके पास मौजूद 1.70 लाख रुपए की नकदी लूट ली। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने तुरंत मामले में पुलिस को सूचित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव