पलवल: सीवर की सफाई का कार्य मशीनों से ही करवाया जाना सुनिश्चित करें अधिकारी: अंजना पंवार
पलवल, 12 जून (हि.स.)। राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने अपने दो दिन के दौरे के अंतिम दिन बुधवार को पलवल स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह के सभागार में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से समाधान करवाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सफाई कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है और उनके लिए बेहतरीन योजनाएं लागू करके सुविधाएं देने का कार्य कर रही है। सरकार और आयोग का प्रयास है कि किसी भी सफाई कर्मचारी के अधिकारों का शोषण न हो, इसके लिए समय-समय पर सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य देशभर के जिलों में जा-जाकर उनकी समस्याएं सुनते है और समाधान करवाने की दिशा में कार्य करते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की दिशा में कार्य किया जाए। इसके अलावा महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाई जाए।
उन्होंने बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सफाई कर्मचारियों के हित में लागू किए गए एमसी एक्ट के बारे में भी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए प्रचार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सीवर की सफाई के कार्य में मशीनों का ही प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाए, किसी भी हाल में कर्मचारियों को सीवर के मैनहॉल में नहीं उतारा जाए। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को उनकी जरूरत अनुसार सभी उपकरण जरूर मुहैया करवाएं जाएं।
बैठक में जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओम प्रकाश, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतपाल सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव