पलवल: ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
पलवल, 5 जून (हि.स.)। पलवल में हसनपुर रोड पर लीखी गांव में घर के बाहर पशुओं को बांध रही बुजुर्ग महिला की ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। महिला की इससे मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को उसके बेटे की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लीखी गांव निवासी हेमराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 4 जून को उसकी मां 63 वर्षीय करिपा घर के सामने रोड के पास खूंटे से भैंस को बांध रही थी। उसी दौरान पलवल की तरफ से एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया। ट्रैक्टर ने उसकी मां को सीधी टक्कर मार दी। आवाज सुनकर वह व पड़ोसी धर्मवीर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा की उसकी मां करिपा गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को मौके पर पकड़ लिया।
हसनपुर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पकड़े हुए चालक को पुलिस के हवाले कर दिया और अपनी घायल मां को इलाज के लिए हसनपुर सरकारी अस्पताल के लिए लेकर चल दिए, लेकिन रास्ते में उसकी मां ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव