पलवल: रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर व एडवोकेट पर हमला
पलवल, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रॉपर्टी डीलिंग की रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर व एडवोकेट ने गांव के ही दूसरे प्रॉपर्टी डीलर पर उसे जान से मरवाने की सुपारी देकर हमला करवाने का मामला सोमवार को सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन नामजद व अन्य के के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार किठवाड़ी गांव निवासी एडवोकेट दिनेश दलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एडवोकेट है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। पीड़ित का कहना है कि उसकी गांव के ही निवासी अनिल दलाल प्रॉपर्टी डीलर से प्लाटिंग के काम को लेकर आपस में दुश्मनी चल रही है।
पीड़ित को पता चला कि उसे मरवाने के लिए अनिल दलाल ने दस लाख रुपए की सुपारी दी है, इसका पता चलने पर पीड़ित अपने घर पहुंचा और अनिल दलाल को फोन कर पूछा कि तुमने मुझे मरवाने के लिए किसी गैंग को सुपारी दी है। इस बात को सुनकर अनिल दलाल सफाई देने लगा और कहा कि उसने कोई सुपारी नहीं दी है। आरोपियों ने लोहे की रॉड, डंडों व पिस्टल से हमला कर दिया।
पीड़ित जब अपने भाई के साथ कार में पलवल शहर जा रहा था तो रास्ते में अनिल दलाल ने आवाज लगाकर उन्हें रोका और धमकी देते हुए कहा कि तेरे मरवाने का बंदोबस्त कर दिया है। आरोपी उससे प्रॉपर्टी डीलिंग के काम की वजह से रंजिश रखता है।
पीड़ित अपनी कार में जब घर से अकेला अपने होटल हार्डीवुड पर जा रहा था। रास्ते में गाड़ी में आवाज आने पर उसने गाड़ी को रोक कर चेक किया, इसी दौरान वहां चार लड़के आए और आते ही उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड, डंडों व पिस्टल से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहां लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद आरोपी उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पीडि़त का आरोप है कि उसपर यह हमला जान से मरवाने की नीयत से अनिल दलाल ने अपने बाउंसर यूपी निवासी रवि जाट व राजा ने यह हमला करवाया है। वह उसे व उसके परिवार को जान से मरवाना चाहता है।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव